सलमान खान को इस शख्स ने दिलाई 200 करोड़ की बड़ी फिल्म, जानिए कौन है ये शख्स.
(Salman Khan has given this person a big 200 crore film, know who is this man)
सलमान की किस्मत बदलने वाले शख्स.. 100-200 करोड़ की फिल्में इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इनकी फेवरेट लिस्ट में सलमान खान तो हैं ही लेकिन इन्होंने अक्षय कुमार के साथ भी शानदार फिल्में दी हैं.
हम बात कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला की.. आज साजिद अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं.साजिद आज इंडस्ट्री में इतने बड़े स्टार हैं कि जिसे चाहे उसे सुपरस्टार बना सकते हैं.
खुद साजिद कई स्टारकिड्स के गॉड फादर रह चुके हैं. इन्होने तीन बड़ी फ्रैंचाइजी फिल्में हैं. हाउसफुल- जिसकी चौथी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. ‘किक’ सलमान खान की इस सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर की सीक्वल की तैयारी चल रही है. ‘बागी’ टाइगर श्रॉफ को साजिद ने ही लॉन्च किया था. वहीं इस फिल्म की तीसरी सीक्वल यानी ‘बागी 3’ की प्लानिंग चल रही है. साजिद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम है 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेंनमेट'. साजिद की पहली फिल्म थी 'जुल्म की हुकूमत' जिसमें धर्मेंद्र और गोविंदा ने काम किया है. वहीं साजिद ने बॉलीवुड को कई धमाकेदार जोड़ियां दी हैं.
साजिद नाडियाडवाला ने ही सलमान को ‘किक’ के तौर पर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाए थे.
वहीं 1996 में आई साजिद की फिल्म ‘जीत’ के लिए सलमान खान को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिलाया था. सिर्फ सलमान ही क्यों साजिद ने अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी जैसी शानदार फिल्में की है.

No comments:
Post a Comment