कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा में 5 लोगों की मौत.
(5 dead in road accident in Kanpur highway)कानपुर हाइवे पर एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद आनंद के पिता, मां, बहन, साले और ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर एसपी पश्चिम संजीव सुमन और घाटमपुर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.कार सवार सभी लोगो की मौत हो गयी है.
कानपुर से हमीरपुर की तरफ जा रही एक कार ने वीरपुर गांव के पास पहले से खड़े एक ट्रक के पीछे रुक गई. इस बीच पीछे आए दूसरे ट्रक ने अंधेरे में कार को पीछे से टक्कर मार दिया. दो ट्रकों के बीच फंसी कार जोरदार टक्कर में पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. पुलिस ने बताया कि आईपीएस अरविंद आनंद का परिवार छतरपुर (मध्य प्रदेश) में रहता है. आईपीएस के पिता दिनेश रजक (53), मां रजनी (51), बहन अंकिता (24), साला देवेंद्र (22) और ड्राइवर आई-10 कार से रिश्तेदार के घर रायबरेली घुमने गए थे.

No comments:
Post a Comment