सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आज भारत आयंगे, अपने रक्षा संबंधों को करेंगे मजबूत - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 19, 2019

सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आज भारत आयंगे, अपने रक्षा संबंधों को करेंगे मजबूत

सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आज भारत आयंगे, अपने रक्षा संबंधों को करेंगे मजबूत.

(Saudi Arabia's sahajade Mohammed bin Salman will come to India today, will strengthen his defense relations)

सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आज भारत आ रहे हैं. भारत सरकार उनके सामने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुद्दा उठाएगी. मोहम्मद बिन सलमान सोमवार को पाकिस्तान में थे. वहां से वह दिल्ली आने वाले थे लेकिन पुलवामा हमले के बाद भारत ने उनके पाक से सीधे दिल्ली आने पर आपत्ति दर्ज की.
भारत के विरोध के बाद सऊदी शहजादे इस्लामाबाद से रियाद चले गए. अब वह रियाद से दिल्ली की फ्लाइट लेंगे. यह मोहम्मद बिन सलमान का पहला भारत दौरा है. बता दें कि भारत और सऊदी अरब अपने रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में जरूरी कदम उठा सकते हैं.
सऊदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है. पिछले कुछ सालों में आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर को लेकर सऊदी की समझ में बड़ा बदलाव आया है. सऊदी पाकिस्तान के नैरेटिव को स्वीकार नहीं कर रहा है. मोहम्मद बिन सलमान भारत आ कर आतंकवाद के मुद्दे पर बात कर सकते है.


सऊदी अरब कर सकता है भारत में बड़ा निवेश:-
सऊदी अरब भारत में बड़े निवेश कर सकता है. भारत की अर्थव्यवस्था इस समय मजबूत है और उसकी विकास दर 7 प्रतिशत है. भारत सऊदी अरब का 8वां रणनीतिक साझेदार देश है. सलमान की यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब 5 एमओयू पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. वहीं रणनीतिक साझेदारी परिषद बनाने के तौर तरीकों पर भी काम किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages