मोदी का आज काशी में 17वां दौरा, देंगे करोड़ों की सौगात - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 19, 2019

मोदी का आज काशी में 17वां दौरा, देंगे करोड़ों की सौगात

मोदी का आज काशी में 17वां दौरा, देंगे करोड़ों की सौगात.

(Modi's visit to Kashi on 17 th)
मोदी जी आज काशी पहुंच रहे हैं. पीएम करीब चार घंटे रहकर चार स्थानों का दौरा करेंगे. इस दौरान करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वाराणसी में पीएम का 17वां दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे. मोदी रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे. यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम का सम्मानित किया जाएगा. वहीं रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे. मोदी के साथ इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.


इन योजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास:-इसमें 3167 करोड़ रुपये से डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन, होमीभाभा कैंसर संस्थान, बीएचयू में कैंसर सेंटर, गोईठहां एसटीपी, डब्ल्यूटीपी सहित करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीरगोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य, प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास व कज्जाकपुरा में आरओबी सहित करीब 214 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.


जाने पीएम का पूरा शेड्यूल:-
  1. प्रधानमंत्री 19 फरवरी को लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी आएंगे.
  2. दोपहर 3.30 बजे वाराणसी से होंगे रवाना.
  3. इस दौरान पीएम वाराणसी में चार जगह जाएंगे.
  4. पीएम डीएलडब्यू में निर्मित इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे.
  5. इसके बाद वो संत रविदास मंदिर जाएंगे.
  6. सन्त रविदास मंदिर में संत के दर्शन कर लंगर भी ग्रहण करेंगे प्रधानमंत्री.
  7. पीएम महामना कैंसर अस्पताल का लोकार्पण करेंगे.
  8. औढे गांव में सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री.
  9. कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages