दोनों देशों के प्रतिनिधि का हुआ आमना सामना तो भारत के प्रतिनिधि ने अनवर मंसूर खान से नही मिलाया हाथ.
(Representative of both countries face confusion, then India's representative did not mix with Anwar Mansoor Khan)इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में बहस से पहले जब दोनों देशों के प्रतिनिधि का आमना सामना हुआ. उस वक्त अनवर मंसूर खान ने भारत के प्रतिनिधि दीपक मित्तल के तरफ हाथ बढ़ाया. लेकिन मित्तल ने हाथ नहीं मिलाया और उसके एवज में हाथ जोड़कर नमस्कार किया. इससे पाकिस्तान के प्रतिनिधि झेंप गए.
इंटरनेशनल कोर्ट में 20 फरवरी को दूसरे राउंड में पाकिस्तान द्वारा रखे गए पक्ष पर भारत जवाब देगा. वहीं पाक को यह मौका 21 फरवरी को मिलेगा. कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं, पाक की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने जाधव का अपहरण ईरान से किया था.
आज इंटरनेशनल कोर्ट में हरीश साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान का व्यवहार अविश्वास पैदा करने वाला है. पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक को गिरफ्तार करके आतंकवादी और बलूचिस्तान में शांति पैदा करने वाला भारतीय एजेंट बताया है. पाकिस्तान ने जाधव को गिरफ्तार करके भारत के खिलाफ साजिश रची है.
भारत ने सोमवार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कहा कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं है. इसलिए उनहें रिहा कर देना चाहिए. पाकिस्तान द्वारा सुनाई गई सजा को अमान्य करार देना चाहिए. पाकिस्तान एक अंतरराष्ट्रीय संधि के अनुसार जाधव पर दोष साबित होने से पहले उन्हें राजनयिक सहायता देने में सफल नही रहा है. इसलिए यह न्याय ही होगा.

No comments:
Post a Comment