क्या होगा अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ नही खेलेगी मैच.
(What if Team India will not play against Pakistan)पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद देश का माहौल बदल गया है. देश का नागरिक पाकिस्तान से हर मोर्चे पर रिश्ते खत्म करने की मांग कर रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया इस साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान से लेकर खिलाड़ी किसी ने भी अभी तक इस मैच को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बीसीसीआई ने फिलहाल ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि सरकार से परमिशन मिलने के बाद वो कोई फैसला करेंगे. ऐसे में सवाल उठाता है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलती है तो क्या होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का क्या नुकसान
वर्ल्ड कप बेहद दिलचस्प होने वाला है. हर टीम के लिए एक-एक मैच अहम है. किसी भी टीम के लिए एक भी हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का मतलब होगा पाकिस्तान को मुफ्त में प्वाइंट्स देना, लेकिन टीम इंडिया चाहे तो बाक़ी के 8 मैचों में शानदार प्रदर्शन से आखिरी चार में जगह बना सकती है.
वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 16 जून को होना है. ये मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. अगर शुरुआती मैचों में टीम इंडिया को जीत मिल जाती है तो फिर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.ICC लेगा एक्शन
आईसीसी भारतीय टीम पर जुर्माना भी लगा सकती है. अगर अंतिम संभावना की बात करें तो टीम इंडिया पर बैन की तलवार भी लटक सकती है. हालांकि बीसीसीआई के क्रिकेट में दबदबे के चलते अंतिम संभावना पर कोई एक्शन होना संभव नहीं है. अगर भारत अपने विरोधी के खिलाफ वर्ल्ड कप में नहीं खेलता है तो ना सिर्फ दोनों देशों की प्रतिस्पर्धा से क्रिकेट प्रेमी महरूम रह जाएंगे बल्कि आईसीसी की कमाई भी कम हो सकती है.

No comments:
Post a Comment