पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों को याद करके भावुक हो गए सीएम योगी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, February 23, 2019

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों को याद करके भावुक हो गए सीएम योगी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों को याद करके भावुक हो गए सीएम योगी.

(After the terrorist attack in Pulwama, remembering the martyrs remembered the CM Yogi)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भावुक हो गए. लखनऊ में मन की बात कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने जब सीएम योगी से आतंकवाद और कश्मीर समस्या पर सवाल पूछा तो उनके आंखों में आंसू आ गए और मंच पर ही रुमाल से अपनी आंख पोछते नजर आए. इससे पहले उन्होंने छात्रों से देरी से आने के लिए माफी मांगी. उन्हें इस कार्यक्रम में 11 बजे पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर 1.30 बजे पहुंचे.
लखनऊ के रामप्रसाद बिस्मिल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामप्रसाद बिस्मिल को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, 'रामप्रसाद बिस्मिल से पूछा गया आपकी अंतिम इच्छा क्या है, तो उन्होंने कहा इस भारत देश मे ही मेरा जन्म हो और इस देश के लिए कार्य करते हुए जान जाए.
हम रामप्रसाद बिस्मिल का एक भव्य स्मारक गोरखपुर में बनवा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में एक ब्रांड बन गएमहागठबंधन पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि देश की कीमत पर कुछ लोग राजनीति करते हैं.
तुष्टिकरण के नाम पर आतंकवाद को फलने-फूलने पर मदद करते हैं. भारत को अस्थिरता की ओर ले जाने का गठबंधन है. देश में अराजकता फैलाना वाला गठबंधन है.
मोदी जी के नेतृत्व में देश में व्यापक परिवर्तन आया है. भारतीय जनता पार्टी दोबारा फिर से सरकार बनाने में सफल होगी. वोट क्यों दें? सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि युवा के ऊर्जा को सिर्फ भाजपा ही पहचान सकती है. सरकारी भर्ती 2 लाख हुई है. एक भी भर्ती में घपला नहीं हुआ. पहले पेपर लीक हो जाता था, पहले कोई निवेश के लिए कोई नहीं आता था. यूपी में निवेश हो रहा है, जो रोजगार से जुड़ा है. पहले सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं था, अब हमने इस पर काम कर रहे हैं. वन डिस्ट्रिक, वन प्रॉडक्ट के तहत चार लाख युवाओं को रोजगार दिया है.
राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये देश की आस्था से जुड़ा बड़ा सवाल है. आप मानकर चलिए आसंभव को संभव में बदलने का नाम ही मोदी है.

No comments:

Post a Comment

Pages