एरिया इंडिया शो के दौरान पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 80 से ज्यदा गाड़िया हुए जलकर राख.
(During the Area India show, a fierce fire in the parking area, more than 80 vehicles)बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2019 के दौरान पार्किंग एरिया में आग लग गई है. जिसमे 80-100 गाड़ियां जलने के बाद खाक हो गईं.
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जो आग से निपटने का काम कर रही हैं. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार घास में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ.मौके पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. Aero India 2019 के लिए येलहांका एयर बेस पर सैकड़ों एयरक्राफ्ट मौजूद हैं.
IPS एमएन रेड्डी के अनुसार 'करीब 100 गाड़ियां आग की चेपच में आ गई हैं. अगल-बगल की कारों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया.
सिर्फ इस आग से कोई घायल नही हुआ है केवल गाडियों ही राख हो गयी है. Aero India 2019 20 फरवरी को शुरू हुआ था और 24 फरवरी को इस शो का आखिरी दिन है. इस Aero India शो के दौरान अभी तक दो हादसे हो चुके है.

No comments:
Post a Comment