आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद फिर बना सकता है सुरक्षाबलों को अपना शिकार.
(Jism-e-Mohammed could again make the militant outfit its victims)आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाबनाने की सोच रहा है.
खुफिया एजेंसियों द्वारा 16 और 17 फरवरी को इंटरसेप्ट की गई जैश आतंकियों के बीच की बातचीत से यह खुलासा हुआ है. एजेंसियों को शक है कि यह 'साइकोलॉजिकल ऑपरेशन' भी हो सकता है,आतंकियों की बातचीत में इस बात का भी दावा किया गया कि जैश आतंकी मोहम्मद वकास डार ने राजौरी के नौशेरा में आईईडी प्लांट किया था, जिसमें एक मेजर शहीद हुए थे.
पाकिस्तान में डर का माहौल:-
एक अन्य अलर्ट में यह पता चला है कि पुलवामा हमले के बाद लश्कर, जैश और हिजबुल के ट्रेनिंग कैंप्स को एलओसी से 15-20 किलोमीटर पीओके के भीतर शिफ्ट कर दिया गया है. कुछ ट्रेनिंग कैंप्स को पाकिस्तानी आर्मी बेसेज़ के अंदर शिफ्ट किया गया है. अलर्ट में यह भी कहा गया है कि LoC पर मुजाहिद बटालियन और सीमा पर रेंजर बटालियन की जगह पाकिस्तानी आर्मी ने ले ली है. सीमा के करीब गावों वालों से कहा गया है कि शाम के समय घर से बहार ना निकले.

No comments:
Post a Comment