श्रीसंत पर आजीवन बैन के बाद इस लड़की ने थामा हाथ - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 06, 2019

श्रीसंत पर आजीवन बैन के बाद इस लड़की ने थामा हाथ

श्रीसंत पर आजीवन बैन के बाद इस लड़की ने थामा हाथ.

(After this life ban on Sreesanth, this girl gave her hand)
भारत में मैच फिक्‍सिंग की बात होती है, तो पूर्व गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत का नाम जरूर आता है. साल 2013 में आईपीएल मैच के दौरान स्‍पॉट फिक्‍सिंग के आरोप ने श्रीसंत का पूरा कॅरियर बर्बाद हो गया था.स्‍पॉट फिक्‍सिंग में नाम आने के बाद सभी ने एक तरह श्रीसंत से दूर हो गए थे. लेकिन एक शख्‍स ऐसा था जिसने हर मुश्‍किल में उनका हाथ थामकर रखा और उन्‍हें भरोसा दिलाया कि वो जिंदगी में हर कदम उनके साथ खड़ी हैं. जयपुर के शेखावत परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी भुवनेश्वरी से श्रीसंत का गहरा नाता था. जयपुर की राजकुमारी और श्रीसंत के बीच लव स्टोरी की शुरुआत उसी वक्‍त से हुई थी, जब श्रीसंत ने अपने करियर की शुरुआत की थी. श्रीसंत अपने शुरुआती मैच खेलने के लिए जयपुर गए थे. इसी दौरान एक जूलरी शॉप पर श्रीसंत की मुलाक़ात भुवनेश्वरी से हुई. धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गया. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इन दोनों के बीच करीब छह साल तक अफेयर चला और फिर श्रीसंत ने 12 दिसंबर 2013 को भुवनेश्वरी कुमारी से शादी कर ली थी. दोनों की शादी केरल के श्री कृष्ण मंदिर में हुई थी.
यह वही साल था, जब श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया गया था. भुवनेश्‍वरी की शादी पहले सितंबर 2013 में ही होने वाली थी, लेकिन स्‍पॉट फिक्‍सिंग में घिरे श्रीसंत पर इसी महीने आजीवन बैन लग गया और श्रीसंत काफी परेशान रहने लगे. श्रीसंत ने एक इंटरव्‍यू में बताया था, 'बैन लगने के बाद मैं काफी अकेला हो गया था. उस वक्‍त मैं अपनी जिंदगी तक खत्‍म करने की बात सोचने लगा था. इसी दौरान भुवनेश्वरी के पिता ने मुझे फोनकर बताया कि नयन (भुवनेश्वरी) अब भी तुमसे शादी करना चाहती है और इसके बाद मैं उससे शादी किए बिना इस दुनिया को नहीं छोड़ सकता था.

No comments:

Post a Comment

Pages