अजय देवगन की टोटल धमाल फिल्म की हुए धमाकेदार ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कमाई - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 24, 2019

अजय देवगन की टोटल धमाल फिल्म की हुए धमाकेदार ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कमाई

अजय देवगन की टोटल धमाल फिल्म की हुए धमाकेदार ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कमाई.

(Ajay Devgan's Total Dhamaal film's banged opening, know the first day's earnings)
अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल ने रिलीज होते ही सिनेमा घरों में जबरदस्त धमाका किया है. फिल्म को रिव्यूज को मिले-जुले मिले लेकिन इसका असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा. पहले दिन की कमाई के साथ 'टोटल धमाल' 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड बना चुकी है. ये फिल्म 16.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस फिल्म को सोलो रिलीज का जबरदस्त फायदा मिलने वाला है. टोटल धमाल भारत में लगभग 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. 
अजय देवगन की इस मल्टी स्टारर फिल्म के सामने सिर्फ रणवीर सिंह की 'गली बॉय' है. हालांकि 20 करोड़ की ओपनिंग के साथ 'गली बॉय' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. 
वहीं माना जा रहा है कि अजय देवगन की 'टोटल धमाल' कुछ ही हफ्तों में 100 करोड़ कमा ले जाएगी. 
ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म अजय देवगन की आंठवीं फिल्म हो जाएगी. 
माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी स्टारर ये फिल्म 80 करोड़ के बजट पर तैयार की गई है. अगर ये फिल्म 160- 180 से ऊपर की कमाई कर हिट फिल्म साबित होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages