पिता ने की अपने मासूम बच्चे की गला घोटकर हत्या, तीन महीने से था बेरोजगार - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 24, 2019

पिता ने की अपने मासूम बच्चे की गला घोटकर हत्या, तीन महीने से था बेरोजगार

पिता ने  की अपने मासूम बच्चे की गला घोटकर हत्या, तीन महीने से था बेरोजगार

(Father killed his innocent child's stranglehold, was three months unemployed)

शादी के कई साल बाद भी औलाद के लिए मन्नत मांगी थी, और अब उसी पिता ने मासूम बेटे को गला घोंट कर मार दिया। घटना विजय विहार इलाके की है। 
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने 6 साल के इकलौते बेटे की हत्या करने के बाद मकान मालिक को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो साल पहले कैंसर से पत्नी की मौत हो गयी थी और तीन महीने से बेरोजगार होने के कारण यह कदम उठाया है। 
पुलिस के अनुसार बच्चे की शिनाख्त पुनीत (6) के रूप में हुई है। वह अपने पिता विनोद (46) के साथ बुधविहार फेस एक के ए ब्लॉक में किराए के मकान में रहता था। पुनीत घर के पास ही सरकारी स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ता था। विनोद मूलत: पंजाब का रहने वाला, लेकिन कई साल पहले उसका पूरा परिवार दिल्ली आ गया था। विनोद ने अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में पहुंची, जहां बेड पर बच्चे का शव पड़ा था। विनोद वहीं खड़ा था।

No comments:

Post a Comment

Pages