जम्मू-कश्मीर में जारी तनाव के चलते जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की सीमित आपूर्ति करने का आदेश दिया - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 24, 2019

जम्मू-कश्मीर में जारी तनाव के चलते जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की सीमित आपूर्ति करने का आदेश दिया

जम्मू-कश्मीर में जारी तनाव के चलते जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की सीमित आपूर्ति करने का आदेश दिया.

(Due to the ongoing tension in Jammu and Kashmir, the Jammu and Kashmir administration ordered supply of petrol and diesel limited)

जम्मू-कश्मीर में तनाव जारी होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के लगातार बंद रहने के कारण ईंधन भंडार कम होने का हवाला देते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की सीमित आपूर्ति करने का आदेश दिया, जबकि समूचे कश्मीर में पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं.
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के लगातार बंद रहने की वजह से ईंधन की कमी हो जाने के कारण कश्मीर में संभागीय प्रशासन ने संभाग में ईंधन की आपूर्ति सीमित करने का आदेश दिया है. 
यह बयान ऐसे समय में आया है जब समूची कश्मीर घाटी में पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं और घबराये लोगों ने अपने-अपने वाहनों में ईंधन भरना और जरूरी सामान का भंडारण शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि जल्द से जल्द ईंधन भंडार को फिर से भरने के प्रयास किये जा रहे हैं और जैसे ही भंडार भर जाएगा, सीमित करने के आदेश को वापस ले लिया जायेगा. प्रवक्ता ने कहा कि संभागीय प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है और उनसे सहयोग मांगा है.
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी स्थिति को भयानक करार देते हुए भारत द्वारा बड़े कदम उठाने की बात कही है.

No comments:

Post a Comment

Pages