Kamal Haasan ने किया 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा मेरी पार्टी है तमिलनाडु की ए टीम.
(Kamal Haasan announced to contest the Lok Sabha election of 2019, said that my party is a team from Tamil Nadu)
मक्कल नीधि मय्यम' पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनकी पार्टी का रुतबा बढ़ रहा है. उन्होंने इस आरोप से इनकार किया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ‘बी टीम' है.
कमल हासन ने एक रैली को संबोधित करते हुए, बिना किसी संगठन का नाम लिए सीधे तौर पर कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनकी पार्टी का कद बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि उनपर एक आरोप यह भी लग रहा है कि उनकी पार्टी ‘भाजपा की बी टीम' है. इसके खंडन करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं किसी की बी टीम नहीं हूं, यह तमिलनाडु की ए टीम है.
पिछले साल दिसंबर में ही अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम 2019 का लोकसभा चुनाव लडे़गी.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव अभियान का फोकस तमिलनाडु का विकास होगा. वह समान विचार वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे.

No comments:
Post a Comment