पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 18, 2019

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार.

(Arrested woman who made abusive comment on social media after the Pulwama attack)
पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली गुवाहाटी की एक महिला प्रोफेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार भारतीय सैनिकों के बारे में विवादास्पद टिप्पणियां की थीं. कॉलेज प्रशासन ने भी उन्हें मामले की जांच चलने तक सस्पेंड कर दिया है.कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. पुलमावा में आतंकियों के कायराना हरकत के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा बलों पर प्रोफेसर की अभद्र टिप्पणी को लेकर लोग काफी गुस्से में आ गए. प्रोफेसर बनर्जी ने 15 फरवरी को अपने एक पोस्ट पर लिखा, 'आतंकवाद इस्लामी हो सकता है, लेकिन कर्म बिल्कुल भारतीय अवधारणा है. असिस्टेंट प्रोफेसर पपरी जे. बनर्जी ने अपने फेसुबक पोस्ट में लिखा था, '45 युवा बहादुर कल मारे गए. यह कोई जंग नहीं है. उन्हें तो लड़ने का मौका ही नहीं दिया गया. यह उच्च स्तर की कायरना हरकता है. इसने हर भारतीय का दिल तोड़ दिया है. लेकिन, लेकिन, लेकिन, क्या सुरक्षा बलों ने घाटी में यही काम नहीं किया है! कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले के बाद देश भर का माहौल संवदेनशील है. एक तरफ जहां देशभक्ति, आक्रोश और गुस्से का ज्वार है, वहीं कुछ शरारती तत्व इसका फायदा उठाकर सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया जंग का मैदान बन गया है. देश में जगह-जगह लोग कैंडल मार्च और अन्य तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को अब तक का सबसे बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. सीआरपीएफ के काफिले की एक गाड़ी से कार में सवार फिदायनी आतंकी टकरा गया था.

No comments:

Post a Comment

Pages