अरुण जेटली ने कहा ममता बनर्जी चाहती है पीएम बनना इसलिए सब साजिश है - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 05, 2019

अरुण जेटली ने कहा ममता बनर्जी चाहती है पीएम बनना इसलिए सब साजिश है

अरुण जेटली ने कहा ममता बनर्जी चाहती है पीएम बनना इसलिए सब साजिश है.

(Arun Jaitley said Mamata Banerjee wants to become a PM is all conspiracy)
पश्चिम बंगाल और सीबीआई विवाद सुप्रीम कोर्ट शांत कर सकता है. सीबीआई की ओर से कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार के खिलाफ दाखिल अर्जी पर आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई करेंगे. सोमवार को उन्‍होंने इस मामले में सुनवाई टाल दी थी. सीबीआई ने अपील की है कि राजीव कुमार को सारधा चिट फंड मामले में जारी जांच में सहयोग करने का आदेश दिया जाए.
सीबीआई चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल सरकार या किसी पुलिसकर्मी की गड़बडी का सबूत दे तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों को पछताना पड़ेगा. कोर्ट ने एफिडेविट के रूप में सारे सबूत देने को कहा है. जिससे वह दोषी को सजा दिला सके. कोलकाता पुलिस शारदा चिट फंड मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकती है. बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का सीबीआई की रेड के खिलाफ धरना जारी है. यह धरना शुक्रवार तक जारी रहेगा. इस दौरान ममता से मिलने के लिए राजद नेता तेजस्‍वी यादव और डीएमके नेता कनिमोई पहुंचे. उन्‍होंने ममता का समर्थन किया.

No comments:

Post a Comment

Pages