अमेरिका के रिटायर्ड कपल ने लॉटरी में जीते 200 करोड़, दोनों पर जल्‍द बनेगी हॉलीवुड फिल्‍म - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 05, 2019

अमेरिका के रिटायर्ड कपल ने लॉटरी में जीते 200 करोड़, दोनों पर जल्‍द बनेगी हॉलीवुड फिल्‍म

अमेरिका के रिटायर्ड कपल ने लॉटरी में जीते 200 करोड़, दोनों पर जल्‍द बनेगी हॉलीवुड फिल्‍म.

(America's Retired Couple to Win 200 Crore in the Lottery)

अमेरिका के रिटायर्ड कपल ने गणित के फॉर्मूलों के सहारे लॉटरी में 200 करोड़ रुपये की राशि जीत ली है. मिशिगन में रहने वाले जेरी और मार्जी सेलबी ने गणित के साथ ही लॉटरी सिस्‍टम में मौजूद खामी का भी फायदा उठाया. दोनों एक कन्वीन्यन्स स्‍टोर चलाते हैं. इन दोनों पर जल्‍द ही एक हॉलीवुड फिल्‍म भी बनने जा रही है. जेरी के पास मैथ्स की डिग्री है. स्‍थानीय मीडिया के अनुसार लॉटरी जीतने पर दोनों का कहना है कि यह बेसिक अंकगणित का खेल है. इसी के सहारे लॉटरी में कामयाबी हासिल की. लॉटरी से हुई कमाई को जेरी और मार्जी ने अपने छह बच्‍चों की मदद और 14 पोते-पोतियों की पढ़ाई-लिखाई पर खर्च किया. दोनों एक दुसरे से प्यार करते थे. दोनों की लव मैरिज हुई है.
80 साल के जेरी को साल 2003 में पहली बार 'विनफॉल' नाम के एक लॉटरी गेम के बारे में पता चला. इसके बारे में जानने के दौरान उन्‍हें एक खामी नजर आई. इससे उन्‍हें लगा कि उनके जीतने के अवसर ज्‍यादा हैं. यह लॉटरी गेम 'रॉल डाऊन' फीचर के साथ आता है. उनका आत्‍म विश्‍वास रंग लाया और उन्‍होंने लगभग साढ़े लाख रुपये जीत लिए. अगले प्रयास में जेरी ने 11 लाख रुपये जीते. कुछ और लॉटरी जीतने के बाद जेरी ने अपनी पत्‍नी को इस बारे में बताया और करीबी दोस्‍तों व बच्‍चों के साथ मिलकर उन्‍होंने इंवेस्‍टमेंट कंपनी खोल ली है. और इससी से अपना काम कर करे है. ये सब मिलकर हजारों टिकट खरीद लेते थे और इन्‍होंने करीब 57 करोड़ रुपये कमाए.

No comments:

Post a Comment

Pages