पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब सीआरपीएफ की जगह बीएसएफ तैनात - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 24, 2019

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब सीआरपीएफ की जगह बीएसएफ तैनात

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब सीआरपीएफ की जगह बीएसएफ तैनात.

(BSF deployed instead of CRPF after terrorist attack in Pulwama)
पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने श्रीनगर में 14 साल बाद सीमा सुरक्षा बल को तैनात किया है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने बीएसएफ की 100 अतिरिक्त कंपनियां जम्मू-कश्मीर बुलवा ली है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दिल्ली में बताया कि बीएसएफ की 35 सहित इस अर्धसैनिक बल की 100 कंपनियां लोकसभा चुनाव से पहले के नियमित अभ्यास के तहत तैनात की जा रही हैं. अधिकारियों ने यहां कहा कि बीएसएफ 14 साल के बाद घाटी में वापस बुलाई गई है.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ को 2016 में हुई अशांति के समय अस्थायी तौर पर एक हफ्ते के लिए कश्मीर में तैनात किया गया था, लेकिन उसे तुरंत वहां से हटा लिया गया था. लेकिन ऐसे हालत को दखते हुए फिर बीएसएफ के जवान को तैनात किया जा रहा है. पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच यह तैनाती की गई है. सरकार ने अलगाववादियों के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाया है और 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. इनमें खासकर जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर शामिल है. इस संगठन के मुखिया अब्दुल हमीद फयाज को भी हिरासत में लिया गया है. सीआरपीएफ की जगह बीएसएफ की तैनाती हुई है. उन्होंने बताया कि इस कदम का मकसद घाटी में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करना है.

No comments:

Post a Comment

Pages