मुरादाबाद में सोनाक्षी सिन्हा समेत इन 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 24, 2019

मुरादाबाद में सोनाक्षी सिन्हा समेत इन 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद में सोनाक्षी सिन्हा समेत इन 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

(Moradabad sued 5 people including Sonakshi Sinha)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. लगता है सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में 24 नवंबर को दी गई एक शिकायत के आधार पर एक दिन पहले ही यह मामला दर्ज किया गया.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा को पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देनी थी. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 37 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम भी ली थी. आरोप है कि पैसा लेने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा न तो कार्यक्रम में पहुंचीं और न ही प्रस्तुति दी.
इस लिए आयोजकों ने सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 लोगों पर नवंबर में धोखाधड़ी की शिकायत की थी. अब शिकायत पर सोनाक्षी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages