अरुणाचल में भड़की हिंसा पर बोले सीएम खांडू, सरकार भविष्य में भी PRC का मुद्दा नहीं उठाएगी - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 25, 2019

अरुणाचल में भड़की हिंसा पर बोले सीएम खांडू, सरकार भविष्य में भी PRC का मुद्दा नहीं उठाएगी

अरुणाचल में भड़की हिंसा पर बोले सीएम खांडू, सरकार भविष्य में भी PRC का मुद्दा नहीं उठाएगी.

(CM Khandu, the government, will not raise the issue of PRC in the future even in the violence in Arunachal)

अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र को लेकर मचे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने साफ किया कि यह बिल वापस ले लिया गया है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्थायी आवासीय प्रमाणपत्र को लेकर कहा, 'मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सरकार इस मुद्दे को भविष्य में भी नहीं उठाएगी, यह स्पष्ट संदेश है.' उन्होंने कहा, '22 फरवरी की रात को मैंने मीडिया तथा सोशल मीडिया के ज़रिये स्पष्ट किया था कि सरकार इस मुद्दे पर आगे चर्चा नहीं करेगी,अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने कहा- 'हमने इस घटना की आवश्यक तौर पर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. पीआरसी के मुद्दे पर सरकार का रुख बिल्कुल साफ है, उसके बावजूद कई जगहों पर हिंसा हुई है. मैंने आयुक्त स्तरीय जांच समिति गठित की है. लोगों की बीच इसकी सच्चाई आना जरूरी है.
खांडू ने कहा, 'मैं सभी प्रदर्शनकारियों से अपील करता हूं कि उनकी मांग सरकार ने 22 फरवरी को ही मान ली है. पीआरसी मुद्दे को बंद कर दिया गया है. मैं उन सभी से यह अनुरोध करता हूं कि वे प्रदर्शन, धरना छोड़कर सरकार के साथ सहयोग करें. अरुणाचल प्रदेश के बाहर के छह समुदायों को स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र देने की सिफारिश के विरोध में छात्र और सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन की बुलाई हड़ताल रविवार को हिंसक हो गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री चाउना मीन के निजी आवास में आग लगा दी. इस दौरान हुए पथराव में 24 पुलिसकर्मियों सहित 35 लोग घायल हो गए.

No comments:

Post a Comment

Pages