Pubg खेल के दोरान हुई दोनों की दोस्ती और बन गए हमसफर - Find Any Thing

RECENT

Friday, February 15, 2019

Pubg खेल के दोरान हुई दोनों की दोस्ती और बन गए हमसफर

Pubg खेल के दोरान हुई दोनों की दोस्ती और बन गए हमसफर.

(During the Pubg game, the friendship of both became)
PUBG गेम भारत में काफी खतरनाक होता जा रहा है. इस खेल की लत की वजह से परिवार में दरारे आ रही हैं. गुजरात सरकार ने प्राइमरी स्कूल में पबजी पर बैन लगा दिया है. जम्मू में एक शख्स को इस खेल की इतनी लत लग गई थी कि गेम हारने पर वो खुद को चोट पहुंचाने लगा था.
इस खेल से दो खिलाड़ी एक दूसरे को दिल दे बैठे और शादी कर ली. 
शख्स का नाम नौरहान-अल-हशीश रोज पबजी खेला करते थे. वो अपने दोस्तों और अन्य खिलाड़ियों के साथ खेला करते थे. तभी खेल में उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई. खेल खेलते समय काफी बातचीत के बाद दोनों रोज साथ खेलने लगे. दोनों की दोस्ती हो गई और अब उन्होंने शादी कर ली है. ट्विटर पर फोटो डालते हुए उन्होंने लिखा- 'पबजी से शुरुआत हुई, अब हम यहां हैं...' इन दोनों की लव स्टोरी का आगे पता नहीं चल पाया है. उनके ट्वीट को अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages