वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 के लिए हुई टिकटों की बुकिंग शुरू, जानिए कितना है किराया.
(Starting booking ticket for Vande Bharti Express train 18, know how much is the rent)रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ‘ट्रेन 18' का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' करने की घोषणा की थी. देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चली. हालांकि, मार्ग पर रफ्तार को लेकर पाबंदी के कारण नई ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 की 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी.ट्रेन सुबह छह बजे राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन दो दिन बंद रहेगी.सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 का कितना किराया है:-
दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपये है. जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपये है. दोनों किराये में खाना भी शामिल है.
No comments:
Post a Comment