14 सफाईकर्मी के पदों पर इंजीनियर MBA ने भी अप्लाई किया - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 06, 2019

14 सफाईकर्मी के पदों पर इंजीनियर MBA ने भी अप्लाई किया

14 सफाईकर्मी के पदों पर इंजीनियर MBA ने भी अप्लाई किया.

(Engineer MBA applied on 14 posts of cleaners)
बेरोजगारी महामारी की तरह हमारे देश में फैल रही है. आज कल लोगों के पास आज डिग्रियां हैं लेकिन उन डिग्रियों के लायक नौकरियां कही नहीं है. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है, लेकिन सवाल पेट का है. ऐसे वह उन नौकरियों के लिए भी आवेदन करने में नहीं झिझक रहे हैं जो उनकी योग्यता के अनुसार नहीं है. चेन्नई में राज्य विधानसभा सचिवालय में 14 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. ये भर्ती सेनेटरी कर्मचारी (4 पद) और स्वीपर (10 पद) के लिए निकाली गई थी. वहीं इन पदों पर लगभग 4,000 लोगों ने आवेदन किया. जिसमें सबसे ज्यादा चौकानें वाली ये बात सामने आई कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से एक बड़ी संख्या इंजीनियरिंग और एमबीए के उम्मीदवारों की है. जिनके पास डिग्रियां हैं. यही नहीं इनके अलावा कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवार भी शामिल हैं.आवेदन करने वाले उम्मीदवार पूरे प्रदेश और सभी समुदायों से हैं. भर्ती रोस्टर के अनुसार, 4 सामान्य श्रेणी के लिए, ओबीसी 4 (मुस्लिमों को छोड़कर) के लिए, 3 सबसे पिछड़े वर्ग और डी-अधिसूचित जनजातियों के लिए, 2 अनुसूचित जाति के लिए और 1 अनुसूचित जनजातियों के लिए तय किया गया है.
जिसमें किसी भी शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख नहीं किया गया है. केवल शारीरिक दक्षता (फिजिकल फिटनेस) अनिवार्य कर दी गई है. उनके साथ प्रतिस्पर्धा उन लोगों के साथ है जिन्होंने अन्य विषयों में ग्रेजुएशन के अलावा M.Tech, BE, M.Com और MBA किया है. वहीं जिन उम्मीदवारों ने रोजगार एक्सचेंज के साथ आवेदन किया है उन्हें भी लिस्ट में शामिल किया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्रालय (राज्य सचिवालय) ने वेटर के 13 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. ये भर्ती चौथी पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गए थी. जिसमें 7000 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

No comments:

Post a Comment

Pages