Facebook अपनी फोटो-शेयरिंग Moments ऐप को कर रहा है बंद, तुरंत ले बैकअप - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 25, 2019

Facebook अपनी फोटो-शेयरिंग Moments ऐप को कर रहा है बंद, तुरंत ले बैकअप

Facebook अपनी फोटो-शेयरिंग Moments ऐप को कर रहा है बंद, तुरंत ले बैकअप.

(Facebook is making your photo-sharing moments app off, take instant backups)

फेसबुक की फोटो-शेयरिंग ऐप Moments आज से बंद हो जायगी. फेसबुक का कहना है.
पर्याप्त यूज़र्स न होने की वजह से यह ऐप आज यानी की 25 फरवरी को बंद कर दी जायगी. 
CNET की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मोमेंट्स’ को लेकर डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट रुषभ दोशी ने कहा, 'हम मोमेंट्स ऐप के लिए सपोर्ट बंद करने जा रहे हैं, जिसे हमने लोगों के लिए अपनी फोटोज को सेव करने के लिए लॉन्च किया था.
उन्होंने कहा कि ‘हमें पता है कि यूज़र्स जो फोटोज शेयर करते हैं, वे उनके लिए बहुत अहमियत रखती हैं, इसलिए हम Facebook ऐप में Memories सेव करना जारी रखेंगे.
Facebook ने 2015 में Moments ऐप लॉन्च किया था. मोबाइल ऐनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के मुताबिक, लॉन्च होने के बाद इस ऐप को 8.7 करोड़ iOS और ऐंड्रॉयड यूज़र्स ने डाउनलोड किया था. जून 2016 में इस ऐप के 1.07 करोड़ डाउनलोड्स थे और पिछले साल दिसंबर में यह घटकर करीब 150,000 ही रह गए. Moments के ऑफिशियल रूप से बंद होने से पहले जनवरी से ही लोगों के पास फेसबुक की बनाई गई एक वेबसाइट के जरिए फोटोज को एक्सपोर्ट करने का मौका दिया गया.

No comments:

Post a Comment

Pages