भारत के हापुड़ में बनी एक शोर्ट फिल्म पीरियड द एंड ऑफ सेंटेंस को मिला ऑस्कर अवार्ड - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 25, 2019

भारत के हापुड़ में बनी एक शोर्ट फिल्म पीरियड द एंड ऑफ सेंटेंस को मिला ऑस्कर अवार्ड

भारत के हापुड़ में बनी एक शोर्ट फिल्म पीरियड द एंड ऑफ सेंटेंस को मिला ऑस्कर अवार्ड.

(Oscar Award for the short film Period the End of Sentence, made in Hapur, India)

भारत के ग्रामीण क्षेत्र में बनी एक शॉर्ट फिल्म ‘ पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस’ को ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट" श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन रायका जेहताबची ने किया है और इसे भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की ’सिखिया एंटरटेनमेंट’ ने प्रोड्यूस किया है। यह डॉक्यूमेंट्री ‘ऑकवुड स्कूल इन लॉस एंजिलिस’ के छात्रों और उनकी शिक्षक मिलिसा बर्टन द्वारा शुरू किए गए ‘द पैड प्रोजेक्ट’ का हिस्सा है।
जेहताबची ने ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मैं इसलिए नहीं रो रही हूं कि मेरा माहवारी चल रहा या कुछ भी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि माहवारी को लेकर बनी कोई फिल्म ऑस्कर जीत सकती है।
इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी दिल्ली के बाहरी इलाके ‘हापुड़’ की है। भारत के लिए ऑस्कर का यह क्षण एक दशक के बाद आया है, जब ए आर रहमान और साउंड इंजीनियर रसूल पोकुट्टी को ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए 2009 में अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Pages