Google Map से जानिए किस जगह किया भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंप को तबाह - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 27, 2019

Google Map से जानिए किस जगह किया भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंप को तबाह

Google Map से जानिए किस जगह किया भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंप को तबाह.


(From the Google Map, know what place the IAF destroyed the terrorist camp)

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया. इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-2 का नाम दिया जा रहा है. आतंकी कैप्स पर भारतीय वायुसेना के इस हमले को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, इस हमले में जैश के कई आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर मारे गए हैं. इस कैंप को जैश सरगना मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था. भारतीय वायुसेना ने जिस जगह पर हमला किया है आप भी गूगल मैप पर उस जगह को देख सकते हैं.

ऐसे देख सकते हैं उस जगह की लोकेशन:-
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Google map ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें. इसके अलावा अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर ब्राउजर ओपन कर बालाकोट सर्च करें. इसमें आपको बालाकोट की अलग-अलग जगह दिखाई देगी जिसमें एक मध्य प्रदेश और एक उत्तराखंड की होगी. आप इन सभी बालाकोट नाम की जगहों कर देखकर कन्फ्यूज न हों कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कौन सा बालाकोट है.

No comments:

Post a Comment

Pages