गहलोत सरकार का आदेश वैलेंटाईन-डे नहीं मनाया जाएगा माता-पिता दिवस के रूप में - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 14, 2019

गहलोत सरकार का आदेश वैलेंटाईन-डे नहीं मनाया जाएगा माता-पिता दिवस के रूप में

गहलोत सरकार का आदेश वैलेंटाईन-डे नहीं मनाया जाएगा माता-पिता दिवस के रूप में.

(Gehlot's government orders will not be celebrated as Valentine's Day)
राजस्थान के स्कूलों में अब वैलेंटाईन-डे को माता-पिता दिवस के रूप में नहीं मनाया जाएगा. 
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह ऐलान किया कि पिछली वसुंधरा सरकार के इस फैसले को वापस ले लिया गया है. राज्य में वैलेंटाइन-डे के दिन स्कूल में किसी भी तरह का कोई दिन नहीं मनाया जाएगा.
विधानसभा के बाहर बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि भारत में माता-पिता के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है. हर दिन माता-पिता के लिए सम्मान का दिन है. ऐसे में वैलेंटाइन डे जैसे दिन को माता-पिता के दिन के रूप में मनाना उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना होगा.

वैलेंटाईन-डे को माता-पिता दिवस के रूप में मानाने के लिए वसुंधरा सरकार के मंत्री ने आदेश जारी किया था.

राजस्थान की बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह आदेश निकाल कर सभी सरकारी स्कूलों को भिजवाया था कि वैलेंटाइन डे के दिन माता-पिता को स्कूल में बुलाकर उनसे बच्चे आशीर्वाद लेंगे और एक समारोह के रूप में वैलेंटाइन डे के दिन मातृ पितृ दिवस मनाया जाएगा.
राजस्थान के कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री के वसुंधरा सरकार के फैसले को पलटने को लेकर बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति वैलेंटाइन डे मनाने की संस्कृति है. उन्होंने मातृ पितृ दिवस को बंद किया है. 

No comments:

Post a Comment

Pages