VVS Laxman ने भारत और इंग्लैंड को बताया विश्व कप का प्रबल दावेदार.
(VVS Laxman told India and England World Cup's strongest contender)भारत और इंग्लैंड को आने वाले विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सही समय पर फॉर्म में लौट रही है.भारत और इंग्लैंड प्रबल दावेदार के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. और भारत को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा, 'यह सब सही समय पर फॉर्म में लौट रहा है, जो कि काफी महत्वपूर्ण है. विश्व कप एक लंबा प्रारूप है, इसलिए अगर भारत को खिताब जीतना है, तो प्रत्येक खिलाड़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए.44 वर्षीय लक्ष्मण बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं. भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से और न्यूजीलैंड को उनके घर में 4-1 से हराया है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शानदार है. जिस तरह से वे खेले, उसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा.
लक्ष्मण ने कहा जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर न्यूजीलैंड सीरीज तक खेले हैं. इसमें केवल एक या दो खिलाड़ियों का नहीं है, बल्कि पूरी सभी का योगदान रहा है. इसलिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों विभागों का योगदान देखकर बहुत अच्छा लगा.
No comments:
Post a Comment