गूगल ने Gmail में जोड़ा ईमेलिंग प्लेटफार्म पर राइट क्लिक मेनू, लेबल में मिलेगी ये सुविधाएं - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

गूगल ने Gmail में जोड़ा ईमेलिंग प्लेटफार्म पर राइट क्लिक मेनू, लेबल में मिलेगी ये सुविधाएं

गूगल ने Gmail में जोड़ा ईमेलिंग प्लेटफार्म पर राइट क्लिक मेनू, लेबल में मिलेगी ये सुविधाएं.

(Google has added right-click menus on Gmail's emailing platform, these features will be found in the label)
Gmail में बदलाव करते हुए गूगल ने ईमेलिंग प्लेटफार्म पर राइट क्लिक का भी मेनू जोड़ा है, आप आसानी से लेबल को जोड़ने, मूव करने, म्यूट करने और ईमेल को स्नूज करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी. 
गूगल ने जी स्यूट ब्लॉग पोस्ट में सोमवार को लिखा कि यह विकल्प यूजर्स को कई नई विंडो में कई ईमेल खोलने के दौरान सीधे किसी मैसेज से रिप्लाई करने या फॉरवर्ड करने में सहायता करेगा.
इससे पहले जो राइट-क्लिक मेनू था, उसमें यूजर्स को केवल तीन विकल्प -आर्काइव, मार्क एज अनरीड या डिलिट मिलते थे. नए अतिरिक्त विकल्पों में एक ही प्रेषक से या एक ही समय में एक ही विषय से सभी ईमेल्स में से सर्च करने का विकल्प शामिल होगा. पोस्ट में कहा गया कि ये फीचर बाई डिफाल्ट सक्रिय रहेंगे और जी सूइट के सभी संस्करणों के सभी यूजर्स को उपलब्ध होंगे. गूगल ने जी सूइट यूजर्स के लिए यह रैपिड रिलिज डोमेन के साथ साथ जारी करना शुरू कर दिया है। अन्य यूजर्स के लिए यह फीचर 22 फरवरी को पेश किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages