विरोध प्रदर्शन में शामिल होने ममता बनर्जी आई दिल्ली, उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टर.
(Mamta Banerjee joining protest in Delhi, posters posted in her welcome)लोकसभा चुनाव आने वाले है और भाजपा के खिलाफ एक और महारैली में विपक्षी नेता विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को घरेंगे. रैली का आयोजन अरविंद केजरीवाल पार्टी कर रही है. आम आदमी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. ममता बनर्जी के दिल्ली आने पर उनके स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है, 'दीदी यहां खुलकर मुस्कुराइए, आप लोकतंत्र में हैं.' वहीं एक अन्य पोस्टर पर लिखा है, 'दीदी यहां आपको लोगों को संबोधित करने से कोई नहीं रोकेगा.
ममता बनर्जी जाएंगी संसद भवन:-
जंतर मंतर पर विपक्ष की रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को संसद भवन जाएंगी और शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगी. बनर्जी बुधवार को जंतर मंतर पर आप द्वारा आयोजित ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करेंगी. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी, जहां वह अपनी पार्टी तथा दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम का विवरण अभी पता नही चला है.
No comments:
Post a Comment