क्या देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस सत्याग्रह में होगी शामिल - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

क्या देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस सत्याग्रह में होगी शामिल

क्या देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस सत्याग्रह में होगी शामिल.

(Will the country's largest opposition party congress be included in this satyagraha)
दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है. दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को दोपहर में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. आम आदमी पार्टी ने इसको 'तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ सत्याग्रह' का नाम दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इसमें शामिल होंगे. यह सब लोक सभा चुनाव के लिए हो रहा है. इसके अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता कनिमोई, जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा, शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा भी शामिल होंगे.
क्या देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस सत्याग्रह में शामिल होगी? शायद कांग्रेस भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेगी. लेकिन देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस से कौन नेता और किस स्तर का नेता जंतर मंतर पर आता है.
ममता बनर्जी शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम का विवरण अभी साझा नहीं किया गया है. कोलकाता में पार्टी के एक नेता के मुताबिक उनके गुरुवार तक दिल्ली में रहने की संभावना है.

No comments:

Post a Comment

Pages