प्रियंका गांधी को सौंपी वाराणसी और गोरखपुर को जीतने की चुनौती, प्रियंका गांधी पर 41 सीटों का जिम्मा.
(Priyanka Gandhi's challenge to win Varanasi and Gorakhpur, 41 seats on Priyanka Gandhi)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर को जीतने की चुनौती मिली है. उन्हें कांग्रेस ने यूपी की 41 सीटों का जिम्मा सौंपा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए नियुक्त दोनों प्रभारी महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सीटों की संख्यावार जिम्मेदारी सौंप दी.पार्टी ने महासचिव-प्रभारी प्रियंका को उत्तर प्रदेश की कुल 41 लोकसभा सीटों और महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी दी है. प्रियंका को जिन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें अमेठी और रायबरेली के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कही जाने वाली गोरखपुर सीट भी शामिल है.
No comments:
Post a Comment