रेलवे ने T18 ट्रेन का किराया घटाया, जानिये कितना करना होगा खर्च - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

रेलवे ने T18 ट्रेन का किराया घटाया, जानिये कितना करना होगा खर्च

रेलवे ने T18 ट्रेन का किराया घटाया, जानिये कितना करना होगा खर्च.

(Railways reduced fares for T18 trains, know how much to spend)
हाईस्पीड ट्रेन 18, 15 फरवरी को शुरू हो जाएगी. रेलवे ने दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन के किराये का एक दिन पहले ही खुलासा किया था. रेलवे ने मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस या T18 के प्रस्तावित किराए को घटाने की घोषणा की. 
किराये को तर्कसंगत बनाते हुए रेलवे ने दिल्ली-वाराणसी सफर के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 1850 रुपये की जगह 1760 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3520 रुपये की जगह 3310 रुपये करने की घोषणा की है. 
रेलवे के एक आदेश में कहा गया है कि वापसी की यात्रा में कुर्सी यान के टिकट का किराया 1700 रुपये होगा और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3,260 रुपये पड़ेगा. दोनों किराये में कैटरिंग का शुल्क भी शामिल है. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को दिल्ली से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यात्री इस हाईस्पीड ट्रेन 18 का मजा 17 फरवरी से ले सकेंगे. 
ह ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात में 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. सोमवार और गुरुवार को ट्रेन नहीं चलेगी. शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में खासकर कुर्सीयान के टिकट का किराया ज्यादा होने के कारण रेलवे ने किराया घटाने का फैसला किया है. अभी चेयर कार का किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये से 1.4 गुणा अधिक है.

No comments:

Post a Comment

Pages