पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन आब भी जारी, 26 ट्रेनें हुई रद्द - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 10, 2019

पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन आब भी जारी, 26 ट्रेनें हुई रद्द

पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन आब भी जारी, 26 ट्रेनें हुई रद्द.

(Gujjar agitation continues to demand five percent reservation, 26 trains canceled)
पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज का सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में दिल्ली-मुबंई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव अभी भी जारी है. रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण कई ट्रेनें लगातार तीसरे दिन प्रभावित हुई हैं. कोटा रेलवे मंडल ने रविवार से 13 फरवरी तक 26 ट्रेनों को जहां रद्द कर दिया है,
वहीं 26 को डायवर्ट किया गया है. आंदोलन के कारण करौली में कैरोली-हिंडौन मार्ग पर लगाए गए जाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. सभी train को या तो रद्द या डायवर्ट करना पास रहा है.सीएम अशोक गहलोत भी आंदोलन के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम अभी दो दिन से दिल्ली दौरे पर हैं. उनका रविवार को दोपहर तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. सीएम जयपुर पहुंचने के बाद गुर्जर आंदोलन को लेकर बैठक ले सकते हैं.
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से शनिवार को पहले दौर की वार्ता करके आए पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भी सीएम को फोन पर फीडबैक दिया है. पर्यटन मंत्री सिंह आज फिर से नए सिरे से संघर्ष समिति से बातचीत करने की कोशिश में हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages