एचडी कुमारस्वामी बोले क्या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का गठबंधन है पवित्र गठबंधन.
(HD Kumaraswamy says Narendra Modi and Nitish Kumar's alliance is sacred coalition)एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन को मिलावट की संज्ञा देने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के रूप में बीजेपी की पसंद कहीं ज्यादा संदिग्ध है. कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी की तमाम नीतियां, जैसे उत्तर प्रदेश में कर्ज माफी और रसोई गैस सब्सिडी आदि फेल साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि अतीत में गठबंधन सरकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के ट्रैक रिकॉर्ड से कहीं बेहतर काम किया है. कुमारस्वामी ने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में गठबंधन जरूरी है. पिछले साल मई में अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तमाम विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने वाले एचडी कुमारस्वामी कहते हैं कि, 'पीएम बहुत हल्के ढंग से महागठबंधन की आलोचना करते हैं. मैं इसे देख रहा हूं. एचडी कुमारस्वामी कहते हैं कि ''बिहार में जनादेश के बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का गठबंधन क्या पवित्र गठबंधन है. आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2019 के बाद प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया था.

No comments:
Post a Comment