पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी.
(Curfew continues for fourth day due to tension after terror attack in Pulwama) पुलवामा हमले के विरोध में कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बाजार बंद रहेंगे. सीएआईटी जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी और पाकिस्तान के पुतले जलाएगी. और चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी रहेगा.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरन बेदी के खिलाफ वहां राजनिवास के बाहर धरने पर बैठे अपने समकक्ष वी. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी होंगे. वह सोमवार को दोपहर 12 बजे धरना स्थल पर नारायणसामी से मिलेंगे. वहीं, मध्यप्रदेश की नवगठित 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू होगा.

No comments:
Post a Comment