तुरंत करें ये काम, वरना LIC में फंस सकता है आपका पैसा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 14, 2019

तुरंत करें ये काम, वरना LIC में फंस सकता है आपका पैसा

तुरंत करें ये काम, वरना LIC में फंस सकता है आपका पैसा.

(Immediately do this work, otherwise your money may be stuck in LIC)
LIC पॉलिसी धारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. अगर आपकी LIC पॉलिसी मैच्योर होने वाली है तो जल्द से जल्द आपको एक काम करना होगा, नहीं तो आपका पूरा पैसा फंस सकता है, जो आपके पास नही आयगा. ऐसे में बेहतर है कि आप समय रहते अपनी LIC पॉलिसी को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें.

बैंक अकाउंट लिंक करना अवशयक है:- LIC ने अब पॉलिसी धारकों के अकाउंट में सीधे पेमेंट करना शुरू कर दिया है. अगर आपने भी अब तक अपनी पॉलिसी में अपना बैंक खाता नंबर नहीं जुड़वाया है तो बिना देर किए फौरन ये काम करें. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे पॉलिसी धारक हैं, जिन्होंने अपनी पॉलिसी को बैंक अकाउंट से नहीं जोड़े हैं. ऐसे पॉलिसी धारकों के पेमेंट को LIC ने रोकना शुरू कर दिया है.

बैंक अकाउंट जुड़वाने के लिए प्रॉसेस:- एलआईसी पॉलिसी के साथ बैंक अकाउंट जुड़वाने का तरीका बेहद आसान है. इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक या बैंक पासबुक के फ्रंट पेज की फोटोकॉपी नजदीकी LIC ब्रांच में जमा करवानी होगी. LIC ऑफिस में आपको एनईएफटी (NEFT) मैंडेट फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ आप कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की कॉपी अटैच कर जमा करें. इसके 1 हफ्ते बाद आपकी पॉलिसी आपके बैंक अकाउंट से जुड़ जाएगी. इसके बाद एलआईसी से मिलने वाला कोई भी पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा.

LIC ग्राहकों को SMS भेज रहा है:- LIC अपने ग्राहकों को SMS भेज रहा है. दरअसल, LIC डिजिटल होने जारी रही और अगले महीने 1 मार्च 2019 से ऑटोमेटेड SMS के जरिए पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम से जुड़ी जानकारी देगी. प्रीमियम बकाया होने पर रिमाइंडर एसएमएस के जरिए ही दिया जाएगा. यदि आपको यह SMS मिला है तो समझ जाएं कि आपका नंबर LIC में रजिस्टर्ड है. वहीं यदि आपको SMS नहीं मिला तो समझ जाएं कि आपका नंबर या तो रजिस्टर्ड नहीं है या अपडेट नहीं है. इसलिए आप जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं.

कैसे करवाएं नंबर रजिस्टर:- मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आप एजेंट को कॉल कर सकते हैं. आप एलआईसी की वेबसाइट आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better पर क्लिक करे. 

No comments:

Post a Comment

Pages