मध्य प्रदेश के एक सीनियर IPS अफसर ने 1 महीने से घर में रखी है पिता की लाश.
(A senior IPS officer of Madhya Pradesh has kept the father's body in the house for 1 month)मध्य प्रदेश के एक सीनियर IPS अफसर राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने पिता की लाश को एक माह से घर में रखकर उस पर झाड़-फूंक कर रहे हैं. राजेन्द्र मिश्रा पुलिस मुख्यालय भोपाल में एडीजी हैं. उनके पिता का इलाज करने वाले भोपाल के एक नामी निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत और डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की पुष्टि की है.
सीनियर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्रा पर रोंगटे खड़े कर देने वाला आरोप लगा है. आरोप है कि वे अपने मरे हुए पिता की लाश घर में रखकर आयुर्वेदिक इलाज और झाड़-फूंक कर रहे हैं.मिश्रा भोपाल के 74 बंगले स्थित डी-7 में रहते हैं. बताया जा रहा है कि मिश्रा अपने 84 साल के पिता कालूमनी मिश्रा को 13 जनवरी की रात आठ बजकर दस मिनट पर बंसल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए थे. इलाज भी हुआ और अगले दिन 14 जनवरी की शाम पौने चार बजे डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया और डेथ सार्टिफिकेट भी जारी कर दिया.
No comments:
Post a Comment