विजय माल्या बोले मोदी क्यों नही कहते कि बैंक उनसे सारा बकाया पैसे ले लें.
(Vijay Mallya says why Modi does not say that the bank should take all the money from him)भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या कि बेचैनी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने ट्वीट करते कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंको से क्यों नहीं कहते हैं कि वो उनसे पैसे लें. माल्या के मुताबिक उन्होंने पहले ही सेटलमेंट का ऑफर दे दिया है.पीएम मोदी ने बिना नाम लिये माल्या पर बड़ा हमला किया था. लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'जो लोग देश से भाग गए हैं , वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए.
माल्या ने लिखा है, ''पीएम के पिछले भाषण के बारे में मुझे पता चला. वो बहुत अच्छे वक्ता है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक आदमी 9000 करोड़ रुपये ले कर भाग गया है. उनका इशारा मेरी तरफ था. मैं बड़े ही आदर से पीएम से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों वो बैंक को मेरे से पैसा लेने को नहीं कहते हैं.
कितना कर्ज हैं माल्या पर:-
माल्या पर बैंकों का लगभग 9400 करोड़ रुपए बकाया है. माल्या की तरफ से कहा गया है कि तेल के रेट बढ़ने, ज्यादा टैक्स और खराब इंजन के चलते उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स को 6,107 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा था. हालांकि वह अभी करीब 1800 करोड़ रुपए के विलफुल डिफॉल्टर हैं.
No comments:
Post a Comment