दिल्ली समेत कई राज्यों में बदले मौसम के मिजाज़, बारिश के बाद और बढ़ी ठंड.
(In many states including Delhi, instead of rainy weather and cold weather)दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है. राजधानी में गुरुवार सुबह से ही गरज और बिजली के साथ बारिश हो रही है. यहां सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. वहीं, बादलों की वजह से अंधेरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में बारिश की आशंका जताई थी. पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में न केवल जमकर बारिश हुई थी बल्कि जमकर ओले भी पड़े थे. हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट है. वहां मौसम को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में ये बदलाव आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण ठंडा बढ़ सकती है. बारिश तेज होने के कारण कई जगहों पर जलभराव भी हो सकता है.
No comments:
Post a Comment