Imran Khan किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में हज यात्रियों को नहीं मिलेगी सब्सिडी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 06, 2019

Imran Khan किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में हज यात्रियों को नहीं मिलेगी सब्सिडी

Imran Khan किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में हज यात्रियों को नहीं मिलेगी सब्सिडी.

(Imran Khan made big announcement, Haj pilgrims will not get subsidy in Pakistan)
हज सब्सिडी खत्म करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले से 450 करोड़ रुपये की बचत होगी. पाकिस्तान के धार्मिक एवं आपसी सौहार्द मामलों के मंत्री नूरुल हक कादरी ने यह जानकारी दी है.
हज सब्सिडी खत्म करने का फैसला हाल में इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाली संघीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया है, जिससे इस बात पर बहस छिड़ गयी है कि क्या इस्लाम सब्सिडी युक्त हज की इजाजत देता है, या नहीं.
सरकार हर हज यात्री को 42-42 हजार रुपये की सब्सिडी देती थी, जिससे राजकोष पर 450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ता था. इसलिए इमरान खान ने सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है. देश की मौजूदा आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए संघीय कैबिनेट ने इस सब्सिडी को खत्म करने का फैसला किया है.''
मंत्री ने कहा कि इस साल 1,84,000 पाकिस्तानी नागरिक हज यात्रा करेंगे, इनमें से 107,000 लोग सरकारी कोटे से जबकि शेष निजी कोटे से हज यात्रा पर जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages