BJP को करारा झटका, NDA से संबंधों को तोड़ने के लिए कर रही है उचित समय का इंतजार - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 06, 2019

BJP को करारा झटका, NDA से संबंधों को तोड़ने के लिए कर रही है उचित समय का इंतजार

BJP को करारा झटका, NDA से संबंधों को तोड़ने के लिए कर रही है उचित समय का इंतजार

(The BJP is going to break the relations with the NDA, the NDA is waiting for the right time)
मेघालय के cm और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए सरकार के साथ संबंधों को तोड़ने पर 'उचित समय' का इंतजार कर रही है. उन्होंने यह बात विवादित नागरिकता विधेयक, 2016 को लेकर कही. इस बिल को लेकर कई समूहों की भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने की मांग को लेकर संगमा से सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर केंद्र सरकार बिल को राज्यसभा लेकर जाती है तो हम एक उचित समय पर फैसला करेंगे.'
एनपीपी मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रही है तो वहीं एनपीपी नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार को भाजपा समर्थन दे रही है. मुख्यमंत्री संगमा ने कहा, 'हमने दिल्ली में की नेताओं से मुलाकात की है और उनसे समर्थन की मांग की है कि अगर राज्यसभा में यह बिल पेश हो तो उसके खिलाफ में वोट दें. हम लोग समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के संपर्क में भी हैं. एनपीपी और कई अन्य पार्टियां इस बिल के खिलाफ हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र की जनसांख्यिकी बिगड़ जाएगी. सिक्किम को छोड़कर अन्य सात पूर्वोत्तर राज्यों की पार्टियों ने दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया था और एकमत से इस विधेयक का विरोध करने का फैसला किया.

No comments:

Post a Comment

Pages