भारत ने इस खास अवैक्स सिस्टम को किया एक्टिव, करता है दुश्मनों की गतिविधी को अलर्ट - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 26, 2019

भारत ने इस खास अवैक्स सिस्टम को किया एक्टिव, करता है दुश्मनों की गतिविधी को अलर्ट

भारत ने इस खास अवैक्स सिस्टम को किया एक्टिव, करता है दुश्मनों की गतिविधी को अलर्ट.

(India did this specialty to the Axax system active, alerts the activity of enemies)
भारत ने आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया है. और अब हवाई हमले के साथ ही भारत पाकिस्तान की तरफ से किसी भी पलटवार का जबाब देने के लिए तैयार है. इसके लिए खास सिस्टम AWACS सक्रिय है. यह दुश्मनों की गतिविधी को लेकर अलर्ट करता है. इसके बाद दुश्मनों को मार गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी जाती है. भारत में इजरायली और इन्डिजनस अवैक्स सिस्टम है. भारत के अवैक्स सिस्टम को डीआरडीओ ने तैयार किया है. 
अवैक्स (AWACS) का फुल फॉर्म होता है- Airborne Warning And Control System. इस सिस्टम को विमान में फिट किया जाता है.
एयर डिफेंस के लिए अवैक्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह लॉन्ग रेंज रडार सर्विलांस सिस्टम होता है. सबसे पहले अमेरिकी एयर फोर्स ने इसका इस्तेमाल शुरू किया था. करीब 370 किमी दूर तक यह दुश्मनों की गतिविधी को पकड़ सकता है. यह किसी भी मौसम में काम करने में सक्षम होता है. इसमें लगा हुआ कंप्यूटर दुश्मनों की कार्रवाई और उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई में फाइटर जेट मिराज 2000 का इस्तेमाल किया गया है. इसी अवैक्स की मदद से पाकिस्तान पर 1000 किलो के बम गिराए गए हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages