कपिल शर्मा के इस फैन्स ने अपने बाईसेप्स पर बनवाया कपिल शर्मा के नाम का टैटू.
(Kapil Sharma's fancy tattooed on Kapil Sharma's name made on his biseps)कपिल शर्मा के फैन्स की दीवानगी उनके लिए किस कदर है ये हाल के एक एपिसोड में देखने को मिला. कपिल के काम के फैन, उन्हें अपना आइडल मानने वाले एक शख्स ने अपने बाईसेप्स पर कपिल शर्मा के नाम का टैटू बनवा रखा है.
अकाश नाम का ये शख्स गुजरात से खासतौर पर कपिल शर्मा से मिलने पहुंचा था. शो के दौरान जब ऑडियंस को बात करने का मौका मिला तो आकाश ने बताया कि वह भी एक कॉमेडियन है और आज कपिल को लाइव परफॉर्म करते देख उसे महसूस हो रहा है कि 'अपना टाइम आएगा'. वह केवल इतने पर ही नहीं रुका. आकाश ने एक रैप भी सुनाया.
कपिल शर्मा ने आकाश को स्टेज पर बुला लिया. स्टेज पर आकर आकाश ने दिखाया कि उन्होंने अपने बाईसेप्स पर कपिल शर्मा के नाम का टैटू बनवा रखा था. कपिल ये टैटू देखकर थोड़े इमोशनल हो गए.अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे रणवीर सिंह भी ये देख काफी इंप्रेस हुए वह आकाश को आगे लेकर गए और सभी को वो टैटू दिखाया. वाकई कपिल के लिए आकाश का प्यार हैरान करने वाला है. ऐसे तो कोई आजकल अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का नाम भी टैटू नहीं करवाता जिस तरह आकाश ने कपिल का नाम लिखवाया है.
No comments:
Post a Comment