पुलवामा हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद द कपिल शर्मा शो से हटाए गया.
(Kapil Sharma removed from the show after Navjot Singh Sidhu's statement about the Pulwama attack)पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं ये गुस्सा तब और भी बढ़ गया जब नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे लेकर बयान दिया.
इसी बयान के बाद सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से निकाल दिया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसे ऑफिशियली भी एनाउंस किया जाएगा.उन्होंने अपने बयान में कहा था 'आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है.' लोगों ने सिद्धू के इस बयान को पाकिस्तान की तरफदारी के तौर पर ले लिया और सोशल मीडिया पर बवाल हो गया.
सिद्धू के इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सिद्दू को कपिल शर्मा शो से निकालने की डिंमाड की गयी है. सिद्दू के खिलाफ लोगों के गुस्से का आलम ये था कि फैन्स कपिल को कह रहे हैं कि वह शो से सिद्धू को बाहर करे, या फिर उनके शो को बॉयकॉट कर देना चाहिए'. टीवी के सबसे अधिक टीआरपी वाले इस शो के दर्शकों में गुस्सा देखकर चैनल वालों ने सिद्धू को शो से निकालना ठीक समझ रहे है. सिद्धू को जल्दी ही किसी नए जज से रिप्लेस भी किया जाएगा. इसके लिए कई नाम भी सामने आ रहे हैं लेकिन जब तक कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया जाता हम कुछ साफ़ नही बोला जा सकता है.

No comments:
Post a Comment