Paytm ऐप से अब आप भी कर सकते है जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद.
(With the Paytm app you can also do the financial help of the families of the soldiers)जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 44 जवान शहीद हो गए. इसे लेकर दुनियाभर के लोगों ने संवेदना जताई है और अब Paytm ने भी इस हमले में शहीद जवानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इससे कोई भी Paytm यूजर बड़ी आसानी से जवानों के परिवार की मदद कर सकता है. Paytm ने ऐप के होमस्क्रीन पर अन्य पेमेंट ऑप्शन्स की तरह ही CRPF जवानों की मदद के लिए एक ऑप्शन ऐड किया है जिस पर CRPF के लोगो के साथ 'Contribute CRPF Bravehearts' लिखा हुआ है. इस पर क्लिक कर आप जवानों के परिवार की आर्थिक मदद कर सकते हैं. डोनेट की गई राशि 'सीआरपीएफ वाइव्ज वेलफेयर असोसिएशन' के अकाउंट में जाएगी
कैसे करे मदद:-सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप खोलें यहां मोबाइल प्रीपेड, मूवी टिकट, मोबाइल पोस्टपेड, इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच, ट्रेन टिकट के ऑप्शन के साथ दिए गए CRPF Bravehearts के बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, PAN नंबर और जितनी राशि आप देना चाहते हैं उसे भरें फिर प्रोसीड पर क्लिक करें और अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट्स या कार्ड की डिटेल डालकर प्रोसेस को पूरा करें.
No comments:
Post a Comment