भारत में 28 फरवरी को लॉन्च हो रहा है Redmi Note 7, जाने क्या है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Sunday, February 17, 2019

भारत में 28 फरवरी को लॉन्च हो रहा है Redmi Note 7, जाने क्या है कीमत

भारत में 28 फरवरी को लॉन्च हो रहा है Redmi Note 7, जाने क्या है कीमत.

(Redmi Note 7 is launching in India on February 28, what is the price)
भारत में Redmi Note 7 को 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक महीने भर में इस फोन का 10 लाख युनिट्स बेचा जा चुका है. Redmi Note 7 के चीन में पिछले महीने ही लॉन्च हो जाने से इसके फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. यह बाजार में मौजूद कई हैंडसेट को कड़ी टक्कर देगा. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेसियो 19:5:9 है और इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस, 84 परसेंट एनटीएससी कलर गेमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5डी कर्व ग्लास प्रोटेक्शन है.
इस फोन में जबरजस्त 48 मेगापिक्सल डुअल कैमरा है, जिसमें सोनी IMX586 सेंसर है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर भी है. ये शियोमी का पहला 48 मेगापिक्सल स्मार्टफोन होगा, जिसको लेकर मनु जैन ने पहले ट्विटर पर टीज़ भी किया है. इस फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच बैटरी है.

Redmi Note 7 की कीमत:- 
चीन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन, जो लगभग 10,541 रुपये है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन ,12652 रुपये है. 48 मेगापिक्सल कैमरे और दमदार फीचर्स वाले इस फोन की सस्ती कीमत शियोमी फैंस को बेहद खुश कर सकती है. बता दें कि भारत में Redmi Note 6 Pro को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी की आने वाला फोन रेडमी नोट 7, Redmi Note 6 Pro को सस्ता किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages