Khatron Ke Khiladi 9 में इन तीन कंटेस्टेंट में से एक होगा विनर.
(Khatron Ke Khiladi 9 will be one of these three contests)नंबर वन TRP शो Khatron Ke Khiladi 9 को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. हाल ही में हुए खतरों के खिलाड़ी 9 का फाइनल एपिसोड शूट हो चुका है और इस दौरान सीजन का विनर भी मिल चुका है. वहीं जो नाम सामने आ रहा है उसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे.अर्जेंटिना में इस शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस शो के लास्ट एपिसोड में सबसे खतरनाक टास्क दिखाया जाने वाला है.
खतरों के खिलाड़ी 9 के आखिर में जबरदस्त टक्कर देने वाले तीन कंटेस्टेंट होंगे पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा. बताया जा रहा है कि ये तीन लोग ही फाइनल तक पहुंच पाएंगे और तब शुरू होगा इस शो के सबसे बड़े और खतरनाक एपिसोड का खेल.
ये एपिसोड काफी रोमांचक होगा क्योंकि इसमें डर के साथ-साथ इमोशनल एलीमेंट भी रखा गया है.
ये तीन कंटेस्टेंट पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा के बीच तगड़ी टक्कर तो होगी, लेकिन विनर सिर्फ एक ही होगा. ये तीनो एक दुसरे को कड़ी टकर दे रहे है. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा, की क्या सुच है और क्या झूट है. शो का आखिरी और फाइनल एपिसोड टास्क खुद रोहित शेट्टी ने प्लान किया है और इस बार सबसे खतरनाक टास्क रखा गया है. इस शो के बाकी एपिसोड भी कम खतरनाक नहीं थे. जिनके दौरान आदित्य नारायण को आंख में बुरी तरह चोट लगी थी और विकास गुप्ता को सांप ने भी काटा लिया था.
ये तीन कंटेस्टेंट पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा के बीच तगड़ी टक्कर तो होगी, लेकिन विनर सिर्फ एक ही होगा. ये तीनो एक दुसरे को कड़ी टकर दे रहे है. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा, की क्या सुच है और क्या झूट है. शो का आखिरी और फाइनल एपिसोड टास्क खुद रोहित शेट्टी ने प्लान किया है और इस बार सबसे खतरनाक टास्क रखा गया है. इस शो के बाकी एपिसोड भी कम खतरनाक नहीं थे. जिनके दौरान आदित्य नारायण को आंख में बुरी तरह चोट लगी थी और विकास गुप्ता को सांप ने भी काटा लिया था.
No comments:
Post a Comment