जानिए मिडिल क्लास और किसानों के लिए बजट में क्या ऐलान हो सकता है. - Find Any Thing

RECENT

Friday, February 01, 2019

जानिए मिडिल क्लास और किसानों के लिए बजट में क्या ऐलान हो सकता है.

जानिए मिडिल क्लास और किसानों के लिए बजट में क्या ऐलान हो सकता है.

(Know what can be announced in the budget for the middle class and the farmers)
मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि ये अंतरिम बजट ही होगा, लेकिन जिस तरह कयास है, इस बार बजट बेहद खास रहने वाला है. पिछले संसद सत्र में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ये स्लॉग ओवर्स में सरकार कई छक्के लगाने वाली है.पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा राजनीति किसानों के हाल पर हुई है. इसलिए बजट किसानों वाला हो जाए तो बड़ी बात नहीं है. 
किसानों के लिए क्या ऐलान हो सकता है, आइए जानते है.
  1. किसानों की कमाई में मदद देने की किसी योजना का ऐलान हो सकता है.
  2. कम ब्याज दरों वाले कृषि कर्ज पर बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है.
  3. फसलों पर एमएसपी सीधे बैंक खाते में पहुंचाने के उपाय संभव हैं.
  4. किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में राहत संभव है.
मिडिल क्लास भी बजट को लेकर सरकार से बहुत उम्मीदें है. सरकार इन उम्मीदों को पूरा कर सकती है.

  1. इनकम टैक्स में छूट की सीमा और बढ़ायी जा सकती है.
  2. 5 लाख रुपए तक की कमाई पर आयकर से छूट मिल सकती है.
  3. साथ ही आयकर के स्लैब में बदलाव हो सकता है.
  4. इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ाई जा सकती है.
  5. घर कर्ज पर ब्याज में बजट से राहत भी मिल सकती है.
  6. मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता है, देश में बेरोज़गारी का मुद्दा. 
  7. नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस से ज़रिए जारी हुए आंकड़ों ने मोदी की ये चिंता और बढ़ा दी है.
पिछले 15 महीने में EPFO के आंकड़ों में अच्छी ग्रोथ दिखी है लेकिन जितने रोजगार की जरूरत है ये उससे बेहद कम हैं मोदी सरकार युवाओं से वोट पाने के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है.

No comments:

Post a Comment

Pages