LIC ने लॉन्च की न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान पॉलिसी, जानिए क्या है खास - Find Any Thing

RECENT

Saturday, February 23, 2019

LIC ने लॉन्च की न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान पॉलिसी, जानिए क्या है खास

LIC ने लॉन्च की न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान पॉलिसी, जानिए क्या है खास.

(LIC launches new children's money back plan policy, know what is special)
हर कि‍सी का सपना होता है कि उनके बच्‍चों का भवि‍ष्‍य सुरक्षित हो. भारतीय जीवन बीमा निगम की भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बच्‍चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. हम बात कर रहे हैं एलआईसी की 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' की इस नई पॉलिसी को लॉन्च किया था.


जाने पॉलिसी की खास बातें:-
(1) इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है
(2) बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष
(3) न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए
(4) अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं
(5) प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर- ऑप्शन उपलब्ध

मनी बैक इंस्टॉलमेंट- पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा.

मैच्युरिटी बेनिफिट- पॉलिसी मैच्योरिटी के समय पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा.

डेथ बेनिफिट- पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages